मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चार आरोपि गिरफ्तार

बीकानेर संभाग
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

बीकानेर:- सर्दियों के मौसम में सुनसान खेतों में गांव में होने वाली चौरियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 24 .11.2024 को बीएनएस में मोटरसाइकिल चोरी के अपराधी संदीप पुत्र रामकुमार बावरी उम्र 24 निवासी 2एन पीडब्ल्यूएम बॉलर पुलिस थाना दंतौर जिला बीकानेर पवन पुत्र लालचंद बावरी उम्र 25, सीताराम पुत्र भेराराम बावरी उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 11 चक 8 पीएसडी बी रावला जिला अनूपगढ़, कालूराम पुत्र श्रवण राम बावरी उम्र 21 साल निवासी 13 केवाईड़ी पुलिस थाना खाजूवाला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया इन सभी अपराधियों से सख्त पूछताछ जारी है इन अपराधियों से और भी वारदातें खुलने की संभावना जाहिर की जा रही है।