माली युवा महासभा द्वारा रेलवे स्टेशन पर गाजे-बाजे के साथ साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया!
जोधपुर धर्मेश उपाध्याय ।
आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से जोधपुर से अयोध्या धाम के लिए 1400 राम भक्तों के साथ अयोध्या पहुंच कर बसंत पंचमी के अवसर पर दर्शन कर वापस जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर माली युवा महासभा के पदाधिकारी अशोक गहलोत, प्रेमचंद गहलोत, तिलोक टाक आदि लोगों द्वारा समाजसेवी व गौभक्त नरसिंह गहलोत, प्रकाश गहलोत, प्रकाश परिहार, दीपाराम सांखला, मदनलाल टाक, जयसिंह गहलोत सहित सभी रामभक्तों का स्वागत किया गया।
यात्रा का अनुभव साझा करते हुए नरसिंह गहलोत ने बताया कि स्पेशल ट्रेन में सुरक्षा और सफाई और भोजन की बहुत शानदार व्यवस्था थी और अयोध्या पहुंचने पर उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क इलेक्ट्रिक बसों की और वाटरप्रूफ डोम में रात्रि विश्राम की व्यवस्था और भोजन पांडाल, सांस्कृतिक डोम आदि की शानदार व्यवस्था थी।