कैमरे और फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी का हुआ समापन
बीकानेर, मुकुंद खंडेलवाल ।
बीकानेर नगर के 537वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला प्रशासन तथा राव बीकाजी संस्थान की क्लासिकल कैमरे तथा ऐतिहासिक फोटो की प्रदर्शनी बुधवार को संपन्न हुई। अंतिम दिन भी बड़ी संख्या में लोगों ने इसका अवलोकन किया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम थे। उन्होंने कैमरों के संकलन को ऐतिहासिक बताया और कहा कि युवा पीढ़ी को फोटोग्राफी के क्रमिक विकास की जानकारी इस प्रदर्शनी के माध्यम से हो सकेगी। उन्होंने फोटोग्राफर्स के पुराने फोटोग्राफ्स की प्रशंसा की और कहा कि समय समय पर ऐसे आयोजन किए जाएं। ऊंट उत्सव जैसे स्तरीय कार्यक्रमों में भी इनका प्रदर्शन किया जाए। उन्होंने विभिन्न ऐतिहासिक कैमरों की कार्यप्रणाली के बारे में जाना।
इस दौरान वरिष्ठ फोटोग्राफर अशोक अग्रवाल, चोरुलाल सुथार और एम. दाऊद बीकानेरी बतौर अतिथि मौजूद रहे।
प्रदर्शनी संयोजक अजीज भुट्टा ने बताया कि प्रदर्शनी में 100 साल पुराने कैमरे तथा 20 फोटोग्राफर्स के लगभग 150 फोटो लगाए गए। कार्यक्रम में राव बीकाजी संस्थान के सचिव नरेंद्र सिंह स्याणी, रामलाल सोलंकी, डॉ. फारूक, आत्मा राम भाटी, अभिषेक आचार्य सहित फोटोग्राफर्स और आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।