हनुमान जी के मंदिर के ताले तोड़कर रुपए चोरी करने वाला आरोपीय गिरफ्तार

बीकानेर संभाग
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर:- दिनांक 23 थाना क्षेत्र नोखा जिला बीकानेर। परिवादी मोहनलाल पुत्र सुराराम बिश्नोई ने जेगला थाना में उपस्थित होकर के एक लिखित रिपोर्ट पेश  की ग्राम जेगला पन्ना दरोगा में श्री गुरु जंभेश्वर महाराज एवं श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर पास पास बने हुए हैं इन मंदिरों में भक्त जनों द्वारा जो चढ़ावा चढ़ाया जाता है और उसके अलावा भी दर्शनार्थी नगद रुपए चढ़ाते हैं वह मंदिर में रखे गले में डाले जाते हैं जब 22 तारीख को शाम को पूजा पाठ करके मंदिर के कपाट बंद करके वह खेत चला गया दूसरे दिन जब वह पूजा करने के लिए मंदिर में आया तो मंदिर के बाहर बने चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था तथा हनुमान जी के मंदिर का ताला टूटा हुआ था अंदर के गले का ताला भी टूटा हुवा जब उस ने देखा गला टूटा पड़ा था तो मोहनलाल ने मौके पर गांव वासियों को बुलाया और मौका दिखाए वारदात के आसपास जूते के निशान पैरों के निशान भी पड़े थे गले में रुपए नहीं थे मंदिर को संभाला तो चांदी के छात्र तथा अन्य कीमती सामान तो वही थे लेकिन रुपया गायब थे इस घटनाकी रिपोर्ट संबंधित थाना में की गई वारदात की गंभीरता को देखते हुए श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज के सख्त निर्देशन के तहत थाना अधिकारी पुलिस नोखा के सुपरविजन में एक टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश की गई तो इस कार्यवाही में बनवारी लाल पुत्र रामेश्वर लाल बिश्नोई जिसकी उम्र लगभग 33 साल है यह जेगला गोगलियांन पुलिस थाने नोखा जिला बीकानेर का रहने वाला है जिसे पुलिस टीम ने डिटेन कर सख्त पूछताछ की जिसके दौरान बनवारी लाल ने हनुमान मंदिर के गले के ताला तोड़कर चोरी करने की घट्ना स्वीकार की आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आगे उक्त आरोपी से गहन पूछताछ जारी है