प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल चिकित्सालय मे थैलेसीमिया, हीमोफीलिया एवं स्वैच्छिक रक्तदान पर कार्याशाला आयोजित

बीकानेर संभाग
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

पीबीएम एवं एसपीएमसी के ब्लड सेंटर का आयोजन

बीकानेर  21 मार्च । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल चिकित्सालय के ब्लड सेंटर द्वारा कॉलेज सभागार में एक दिवसीय थैलेसीमिया, हीमोफीलिया एवं स्वैच्छिक रक्तदान पर कार्याशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण के मुख्य वक्ता अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एनएल महावर तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार तथा सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध रहे। ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ. अरूण भारती ने बताया कि इस आयोजन में रक्तदान संबंधित भ्रांतियों को दुर करने, थैलेसीमिया, हीमोफीलिया से पीडीत रोगियों को बेहर चिकित्सा व्यवस्था मूहैया करवाने तथा नवीन शोध पर चिकित्सक शिक्षकों, डॉक्टर्स ने अपने व्याख्यान दिए। पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि आजकल पीबीएम अस्पातल में ब्लड के अभाव में मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पडता।

इन्होनें रखें अपने विचार :

डॉ. ऋषि माथुर, सविता गर्ग, डॉ. आयुषी श्रीवास्तव, डॉ. मनोज माली, डॉ. कुलदीप मेहरा ने इस कार्याशाला में अपने विचार प्रस्तुत किये।