आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को वितरित किए गर्म वस्त्र, स्पोर्ट्स शू
बीकानेर, 19 दिसंबर।
टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को गर्म वस्त्र, स्पोर्ट्स शू, जुराबबच्चों को गर्म वस्त्र, स्पोर्ट्स शू, जुराब सहित अन्य सामग्री वितरण का अभियान गुरुवार को शुरू हुआ।
इंदिरा गांधी नहर परियोजना कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को सहायता करने का अभियान पुनीत और प्रेरणादाई है। उन्होंने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। संस्था इस राह पर चलकर एक मिसाल प्रस्तुत कर रही है। माणक अलंकरण की घोषणा पर आचार्य का सम्मान भी किया गया। बच्चों को बिस्किट और चाकलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के सदस्य दिलीप कुमार गुप्ता, पंकज कंसल, प्रकाश सामसुखा, प्रवीण कुमार घई, विजय कपूर, उमेश पुरोहित, राजा आडवाणी, मानवाधिकार सुरक्षा संघ ममता सिंह, भारत विकास परिषद की मीरा शाखा की ऋतु मित्तल, आंगनवाड़ी केंद्र की रेनू कटारिया, पिंकी, आशा वर्मा आदि मौजूद रहे।