बीकानेर जिले में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अफीम सहित आरोपी गिरफ्तार किया गया स्पेशल टीम रेंज कार्यालय द्वारा पुलिस थाना नोखा ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए । 02 किलो 484.9 क्रिगा अफीम सहित सुनील कुमार पुत्र भैराराम बिश्नोई उम्र 33 वर्ष जोकी फतेहसर का निवासी है पुलिस थाना श्री बालाजी जिला नागौर से गिरफ्तार किया गया ।इसको गिरफ्तार करने में विमलेश कुमार व अवतार सिंह की विशेष भूमिका रही।