अनुशासितवणी न्यूज़
बीकानेर, 13 अक्टूबर।आज के दिन केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सोमवार प्रातः 9 बजे शहरी सामुदायिक अस्पताल, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी का उद्घाटन करेंगे। प्रातः 11 बजे गंगाशहर स्थित डागा पैलेस में स्वदेशी ग्रामोद्योग टूल किट वितरण और खादी संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे जिला परिषद सभागार में लखपति दीदी और स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर ढाई बजे स्व. रामेश्वर लाल डूडी की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन कार्यक्रम के उद्घाटन में शामिल होंगे। सायं 4 बजे सत्तासर, श्रीडूंगरगढ़ में विक्रम सिंह की बैठक में शामिल होंगे। सायं 7 बजे जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में विरासत वेव्स की ओर से आयोजित हो रहे हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपो में शिरकत करेंगे। रात्रि 10:20 बजे रेल मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

