बुधवार को आएंगे केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री मेघवाल

बीकानेर
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर, 20 मई। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार प्रातः 10:10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर प्रातः 11:15 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों और बैठकों में भाग लेने के पश्चात रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे। श्री मेघवाल गुरुवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वहीं विभिन्न बैठकों में शामिल होंगे।