कुछ विशेष बातो का अपडेट UAE: यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभावी भारतीय से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने अहलान मोदी के नारे के साथ उनका स्वागत किया। अहलान अरबी भाषा का शब्द है। जिसका अर्थ हेलो या स्वागत
होता है। मोदी नेअपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं;-
‘तीसरे कार्यकाल में तीसरी बड़ी अर्थव्यस्था बनेगा भारत‘प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आप जानते हैं मुझे हर भारत के सामर्थ्य पर कितना ज्यादा भरोसा है। इसी भरोसा के दम पर मोदी ने एक गारंटी भी दी है। मोदी की गारंटी आप जानते हैं। मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी दी है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।’भारत-यूएई की समृद्धि के सारथी बन रहे छात्र‘
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे बताया गया कि यहां स्टेडियम में इस वक्त सैकड़ों की संख्या में छात्र भी आए हैं। आज यूएई में मौजूद भारतीय स्कूलों में ऐसे सवा लाख से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं, ये युवा साथी भारत-यूएई की समृद्धि के सारथी बनने जा रहे हैं। शेख मोहम्मद बिन जायद के समर्थन से पिछले महीने ही आईआईटी दिल्ली के अब्बू धाबी में मास्टर कोर्स शुरू हुआ है। दुबई में सीबीएसई का कार्यालय भी जल्द ही खुलने वाला है। मुझे भरोसा है कि ये संस्थान यहां भारतीय समुदाय को बेहतरीन शिक्षा देने में मदद करेंगे।’यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान करोड़ों भारतीयों का सम्मान’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हमें भी चार बार शेख नाहयान का भारत में स्वागत करने का अवसर मिला है। पहले वह गुजरात आए थे, तब लाखों लोग उनका आभार व्यक्त करने के लिए सड़क के दोनों ओर जमा हो गए थे। आप जानते हैं कि ये आभार किसलिए था। आभार इसलिए था कि वह जिस तरह यूएई में आप सभी का ध्यान रखते हैं, आपके हितों की चिंता करते हैं, ऐसा कम ही देखा गया है।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह भी मेरा सौभाग्य है कि यूएई ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया। यह सिर्फ मेरा सम्मान नहीं है बल्कि करोड़ों भारतीयों का सम्मान है। आप सभी का सम्मान है। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत की आपकी यह आवाज आज अबू धाबी से बाहर जा रही है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरे साथ शेख नाहयान भी मौजूद हैं। जो भारत और भारतीय समुदाय के अच्छे मित्र हैं। आज के इस शानदार आयोजन के लिए मैं शेख बिन जायद का आभार व्यक्त करता हूं। गर्मजोशी भरा यह समारोह उनके सहयोग के बिना संभव नहीं था।”