उपभोक्ता सप्ताह के तहत रतन बिहारी पार्क में रस्सा खींचप्रतियोगिता*

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

*उपभोक्ता सप्ताह के तहत रतन बिहारी पार्क में रस्सा खींचप्रतियोगिता*

बीकानेर, 20 दिसंबर2024। उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा उपभोक्ता सप्ताह के दौरान आज रतन बिहारी पार्क में रस्सा खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालयों के विद्यार्थियों और आम उपभोक्ताओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता का संचालन पीटीआई गजानंद आचार्य और माणक चंद सुथार ने किया। इस दौरान संभागीय उपभोक्ता संरक्षण कार्यालय के नरेश प्रजापत, योगेश पालीवाल, उपभोक्ता संरक्षण एवं सुरक्षा समिति के अध्यक्ष धनसुख आचार्य, सचिन चौधरी, निर्मला चौहान, रिंकी सिंह, मुमताज शेख और आशा स्वामी मौजूद रहे।