कृषि विभागीय अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित

बीकानेर
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर, 21 जनवरी 2025 कृषि विभागीय अधिकारियों की दक्षता वृद्धि एवं कृषि-उद्यानिकी उन्नत नवाचारी तकनीकी से रूबरू कराने के क्रम में राष्ट्रीय मिशन एडिबल ऑयल (तिलहन) योजना के तहत कृषि विभागीय अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को कृषि अनुसंधान संस्थान, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभाग के कृषि संयुक्त निदेशक (कृषि) मदन लाल ने कहा कि प्रशिक्षण समय-समय पर आयोजन किये जाये और कृषि विभागीय अधिकारी इस प्रकार के प्रशिक्षण से सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त करेंगे, जो उनके साथ साथ किसान हित में भी रहेगा। दक्षता वृद्धन के साथ अधिकारी किसानों को विभागीय योजनाओं का लाभ ओर सुचारू रूप से दे सकेंगे।

कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने बताया कि कृषि आयुक्तालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मिशन एडिबल ऑयल (तिलहन) योजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के कृषि विभागीय अधिकारियों को नवाचारी उन्नत कृषि तकनीकी से परिचित करवाया जायेगा । प्रशिक्षण का उद्देश्य कृषि विस्तार के ऑफिसर्स को फसल उत्पादन संबधित तकनीकी जानकारी देना है ताकि उक्त प्रभावी उन्नत तकनीकी जानकारी को जिलें के कृषकों को दी जा सकें। इस क्रम में सहायक निदेशक कृषि बीकानेर के अधिकारीयों का प्रशिक्षण 21 व 22 जनवरी को, सहायक निदेशक कृषि छत्तरगढ़ के अधिकारीयों का प्रशिक्षण 30 व 31 जनवरी को, सहायक निदेशक कृषि श्रीडूंगरगढ़ व नोखा के अधिकारीयों का प्रशिक्षण 6 व 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रो. एच एल देशवाल निदेशक, कृषि अनुसंधान संस्थान ने प्रतिभागी अधिकािरयों से अपने अनुभव साझा किए एवं समन्वित कीट प्रबंधन पर विस्तार से बताया। प्रशिक्षण में डॉ अमर सिंह गोदारा ने कृषि फसलों में उन्नत तकनीकी व फसल प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। डाॅ एस पी सिंह ने रबी फसल उत्पादन व फसलोत्तर प्रबंधन तकनीकी से प्रतिभागी अधिकािरयों को अवगत करवाया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में योजना प्रभारी गिरीराज सिढा़यच, कार्यालय सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) बीकानेर के कृषि विभाग अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।