“नए साल 2026 में बीकानेर को व्यापार, खुशी और गौरव की सौगात — ट्रेड फेयर एक्सपो का आयोजन”
अनुशासित वाणी न्यूज़,बीकानेर, 28 दिसंबर 2025,व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी और उन के समस्त सदस्यों की टीम के द्वारा ट्रेड फेयर एक्सपो की तैयारीयां जोरों से चल रही है। प्रेस वार्ता में अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि हम अपने इस ट्रेड फेयर एक्स के द्वारा प्रदेश के समस्त व्यापारियों को एक मंच प्रदान कर रहे हैं। जिसमें समस्त प्रकार की ब्रांडेड कंपनियों और विशेष कर लोकल उद्योग धंधों को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। और इसेसे एक प्रकार से लोक संस्कृति को भी बीकानेर शहर के द्वारा एक पहचान मिलेगी । ट्रेड फेयर एक्सपो बीकानेर में पहली बार बी2बी और बी 2सी दोनों वर्गों के लिए व्यापारिक अवसर उपलब्ध कराने जा रहा है जिससे व्यापारिक आयात निर्यात को नया रास्ता मिलेगा ।इस होर व्यापार मंडल के द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहा है मंडल सचिव संजय जैन ने बताया हमारा यह प्रयास लोकल घरेलू उद्योग धंधों को और मजबूत करने में सफल होगा और नए व्यापारिक आयात निर्यात के समझौते होंगे बीकानेर की जनता को इस ट्रेड फेयर एक्सपो द्वारा 4 दिन में एक ही मैदान में विभिन्न प्रकार की कंपनियों के त्याधुनिक प्रोडक्ट मिलेंगे बच्चों के लिए मनोरंजन के गेम जोन और एक विशेष आकर्षण रहेगा हॉट बैलून का जिससे कि वह जमीन से 200 मीटर की ऊंचाई पर उड़ेगा ओर दर्शकों को बीकानेर शहर का नजारा देखने को मिलेगा। जो एक विशेष प्रकार का रोमांच देखने को मिलेगा,और लोकल संस्कृति को प्रदर्शित करने के अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इसके साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी एक मंच मिलेगा बीकानेर कि सभ्यता संस्कृति की पहचान के नए आयाम जुड़ेंगे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अनेक गणमान्य पदाधिकारी सहयोगी उपस्थित रहे जीन में वेद प्रकाश अग्रवाल, राजु मूलचंदानी, मनोज सोलंकी, विजय रंग , परविंदर सिंह राठौड़, प्रेम जोशी, सुशील कुमार यादव, जनक प्रकाश हर्ष, शंकर लाल अग्रवाल, किशन लोहिया, इत्यादि अनेक लोग उपस्थित रहे।
