*सोलहवीं विधानसभा का तृतीय सत्र: जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष 31 को होगा शुरू

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बीकानेर, 29 जनवरी। सोलहवीं विधानसभा का तृतीय सत्र 31 जनवरी को आरम्भ होगा। इस दौरान प्राप्त होने वाले प्रश्नों, ध्यानाकर्षण विशेष उल्लेख, प्रस्तावों आदि का जवाब समय पर भिजवाने के लिए 31 जनवरी से जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर 5 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0151-2226031 हैं।

जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि नियंत्रण कक्ष प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कर्मचारी विधानसभा प्रश्नों से संबंधित कार्य भी सम्पादित करेंगे। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचन्द मीना (दूरभाष 0151-2226002, मो.न. 9414232100) होंगे। नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कार्मिक प्रशासनिक अधिकारी, नियंत्रण कक्ष की देखरेख में प्रतिदिन प्राप्त होने वाले प्रश्नों का रजिस्टर संधारित करेंगे व प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे शाखावार प्राप्त एवं निस्तारण प्रश्नों की सूचना प्राप्त कर नवीनतम स्थिति से प्रभारी अधिकारी को अवगत करवाएंगे।