चोरों ने पिस्तौल दिखाकर चौकीदार को बनाया बंधक, गाड़ी से बांधकर उखाड़ा दुकान का शटर

राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

चोरों ने इलेक्ट्रिक दुकान के शटर को रस्सी से बांधकर गाड़ी से टोचन कर तोड़ा। उसके बाद चोर दुकान के अंदर घुसे। 15 मिनट में कॉपर वायर के बंडल और तांबा चोरी किया।नीमकाथाना शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। रात तीन बजे चोरों ने चौकीदार को पिस्तौल दिखाकर बंधक बना लिया और इलेक्ट्रिक दुकान का शटर तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।शहर के सुभाष मंडी में स्थित विष्णु इलेक्ट्रिक दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह करीब तीन बजे चोर दुकान का शटर तोड़ रहे थे तभी आवाज सुनकर चौकीदार दौड़ कर मौके पर पहुंचा। दुकान के बाहर एक गाड़ी खड़ी थी और चार-पांच चोर वहां पर खड़े थे, लेकिन बदमाश चौकीदार को देख कर भाग गए। फिर गाड़ी लेकर वहीं पर आए और चौकीदार से मारपीट की। चोरों ने चौकीदार को पिस्तौल दिखाई और उसका मोबाइल छीन लिया। चौकीदार को बंधक बना लिया।

चौकीदार हरिनारायण बहादुर ने बताया कि सुबह तीन बजे चोर दुकान का शटर तोड़ रहे थे। मेरे को बंधक बना लिया और 15 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। चौकीदार का डंडा और मोबाइल भी लेकर चले गए। घटना के बाद चैकीदार ने आस पास के लोगों को सूचना दी और दुकान मालिक के चाचा सुरेश कुमार को घटना की जानकारी दी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दुकान मालिक विश्व कुमार सूचना पर दुकान में पहुंचे। दुकान मालिक विश्व कुमार ने बताया कि चोरों ने दुकान से 17-18 बंडल कॉपर वायर और गले में रखे करीब 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। दुकान मालिक ने बताया कि एक कॉपर वायर के बंडल में 20 किलो आता है तो करीब पांच लाख रुपये का तांबा चोरी हुआ है।