सृजन संवाद की दूसरी श्रृंखला 26 को, डॉ. प्रजापत के निबंध संग्रह पर होगी चर्चा

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

 

बीकानेर, 21 नवम्बर। हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं में प्रकाशित पुस्तकों पर चर्चा की श्रृंखला ‘सृजन संवाद’ की दूसरी कड़ी में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गौरी शंकर प्रजापत के हिंदी निबंध संग्रह ‘निबंध सबरंग’ पर 26 नवंबर को सायं 4 .15 बजे से सूचना केंद्र सभागार में चर्चा आयोजित की जाएगी।

राजभाषा संपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य ने बताया कि डॉ. समीक्षा व्यास द्वारा पत्र वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि कथाकार राजेंद्र जोशी करेंगे।