भारी वर्षा के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के पाली मारवाड-बोमादडा रेलों का रुट में बदलाव।
बिकानेर, उत्तर पश्चिम रेलवे के दो प्रमुख ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। जिसके तहत पाली मारवाड़ बोमाद्डा रेलखंड के बीच ट्रैक पर अत्यधिक जल प्रभाव की स्थिति बन गई है सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन है इस खंड पर गुजरने वाली कुछ प्रमुख रेल सेवाओं का मार्ग परिवर्तन कर दिया है जिसमें बीकानेर और जोधपुर से रवाना होने वाली ट्रेन भी शामिल है रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार
1. गाडी संख्या 12479 ,जोधपुर – बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 14.07.25 को जोधपुर से संचालित होगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग लूनी-समदड़ी -भीलड़ी- पाटन- महेसाना होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 22473 , बीकानेर – बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 14.07.25 को बीकानेर से संचालित हुई है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग लूनी-समदड़ी -भीलड़ी- पाटन- महेसाना होकर संचालित होगी।