यूथ इंग्लिश एकेडमी बामनवाली के नन्हें सपूत सरहद पर मनाएंगे स्वतंत्रता दिवस 

बीकानेर राजस्थान संभाग
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

बिकानेर, 14 अगस्त।इस स्वतंत्रता दिवस पर बामनवाली स्थित यूथ इंग्लिश एकेडमी के छात्र-छात्राएं एक अनोखा अनुभव हासिल करेंगे। विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी 14 अगस्त को बसों के जरिए भारत-पाक सीमा पर स्थित बीएसएफ की सांचू पोस्ट के लिए रवाना हुए, जहाँ वे 15 अगस्त की सुबह सीमा सुरक्षा बल के वीर जवानों के साथ तिरंगा फहराएंगे।

विद्यालय के संस्था प्रधान बजरंग मुंड ने बताया कि बच्चों को यह जीवनभर याद रहने वाला अवसर मिलेगा, जब वे सरहद पर देश की रक्षा करने वाले जवानों के साथ खड़े होकर राष्ट्रध्वज को सलामी देंगे।

इस दौरान यात्रा की विशेष तैयारियाँ को लेकर भोजन, पानी व मेडिकल किट की पूरी व्यवस्था की गई है।

इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच उमाशंकर सोनी व ग्रामीण राजूराम सारस्वत सहित अन्य गणमान्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

14 अगस्त की रात रणजीतपुरा बज्जू में ठहराव,साथ में विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहेगा।

स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम

15 अगस्त की सुनहरी सुबह बच्चे न केवल तिरंगा फहराएंगे, बल्कि देशभक्ति गीत, कविताएं, रंगारंग प्रस्तुतियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश करेंगे। इस दौरान वे बीएसएफ जवानों से मिलकर उनकी वीरता और देशभक्ति से प्रेरणा लेंगे।

निदेशक बजरंग मुंड ने बताया कि

यह केवल एक क्षणिक अनुभव नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों में देश प्रेम और सम्मान की गहरी छाप छोड़ने वाला पल होगा।