पीबीएम अस्पताल में बनवाये गये शौचालयों का जिला कलेक्टर ने किया उद्घाटन

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

पीबीएम अस्पताल में बनवाये गये शौचालयों का जिला कलेक्टर ने किया उद्घाटन

 

बीकानेर, 9 जुलाई। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने पीबी एम अस्पताल में एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा सीएसआर मद के तहत 30 लाख रुपए की लागत से बनवाए दो सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण किया।

इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। इसमें एनएलसी जैसी कंपनियों का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए उपयोगी रहेंगे।

परियोजना प्रमुख एस विजय कुमार ने कहा कि कंपनी द्वारा सीएसआर गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने अब तक किए गए कार्यों के बारे में बताया।

एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी के सैनी, एनएलसी इंडिया लिमिटेड, बरसिंहसर, बीठनोक एवं सौर परियोजना के परियोजना प्रमुख एस विजय कुमार एवं थर्मल पावर स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक टी.वांजीनादन, महाप्रबंधक सोलर सी सैंथिल, उपमहाप्रबंधक खान हरिहरण आदि उपस्थित रहे।