कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूरतगढ़ विधायक श्रीमान डूंगरराम गेदर रहे और विशिष्ट अतिथियों में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा चंपालाल गेदर, श्री कोलायत पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, सतपाल वर्मा न्यायाधीश, जिलाध्यक्ष रामलाल भोभरिया,श्रवण मांधनिया फूड इंस्पेक्टर बीकानेर, खेल अधिकारी शंकरलाल प्रजापत,करणाराम गेदर, पूर्व जिलाध्यक्ष पप्पू लखेसर,त्रिलोक गेदर, गणपत गेदर, महावीर जालप, ओमप्रकाश गेदर, जेठाराम जालप, रामगोपाल गेदर,उप प्रधान रेवन्त सन्वाल,चोरुलाल लखेसर,डा. बजरंग टाक, निशांत वर्मा, अशोक सोखल, डा. मनोज सन्वाल, अर्जुन आदि मौजूद रहे
26 वी कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज आर पार भिनासर वर्सेज बीसीसी वर्ल्ड स्टार बंगलानगर के बीच खेला गया जिसमें आर पार सीनियर भिनासर ने विजय हासिल की अंकुश कुमावत मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 70 रन बनाकर एक विकेट लिया टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज अंकुश कुमावत रहे बेस्ट बॉलर रामकिशन लखेश्वर रहे मैन ऑफ द सीरीज भैराराम गेदर बेस्ट विकेट कीपर गजेंद्र खुडिया रहे बेस्ट फिल्डर सुमित प्रजापत रहे
विजेता टीम को 71000 नगद राशि व विजेता ट्रॉफि दी गई
उपविजेता टीम को 51000 नगद राशि व उपविजेता ट्रॉफी दी गई तीसरे स्थान पर और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 6500 -6500 रूपए की नगद राशि दी गई!
कार्यक्रम का संचालन महावीर जालप और गणपत गेदर ने किया