*विधायक व्यास ने किया पोस्टर का विमोचन*
बीकानेर, 19 सितंबर। मारवाड़ जन सेवा समिति तथा सुमन कंवर चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 29 सितंबर को प्रातः 8 से 4 बजे तक पूगल रोड स्थित माखन भोग में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने इसके पोस्टर का विमोचन गुरुवार को किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा स्व. सुमन कंवर राजपुरोहित की स्मृति में रक्तदान शिविर जैसा पुनीत आयोजन करना, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। शिविर के दौरान दान किया जाने वाला रक्त, जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाएगा। उन्होंने कहा कि यह अनुकरणीय कार्य है, जिसे सदैव याद किया जाएगा।
मारवाड़ जन सेवा समिति के रमेश व्यास ने बताया कि शिविर से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए शिविर का सफल आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान डॉ. एल के कपिल, चंदन ठाकुर, महेंद्र चावरिया, मुनीराम गहलोत, भवानी टाक तथा सुरेंद्र व्यास आदि मौजूद रहे।