*मानसिक स्वास्थ्य कानून एवं नीति के तहत प्रशिक्षण शुक्रवार से*
बीकानेर, 19 दिसंबर2024 मानसिक स्वास्थ्य कानून एवं नीति के तहत आत्महत्या रोकथाम के लिए जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 दिसंबर एवं 21 दिसंबर को रवीन्द्र रंगमंच में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने बताया कि कार्यक्रम में किशोरवय बालक-बालिकाओं एवं युवा पीढ़ी को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें प्राथमिक चिकित्सा कौशल का बुनियादी ज्ञान एवं हेल्पलाईन संबंधी जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन सभी कोचिंग संस्थानों के काउन्सलर एवं अध्यापक तथा विद्यार्थियों के माता-पिता एवं संरक्षक, सभी निजी एवं राजकीय विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के काउन्सलर एवं अध्यापक, छात्रावास वार्डन एवं केयरटेकर भाग लेंगे। इसी प्रकार दूसरे दिन सभी निजी एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत 16 वर्ष से 21 वर्ष आयुवर्ग के विद्यार्थी तथा कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थी भाग लेंगे।