आकस्मिक दर्दनाक हादसा मकान निर्माण के दौरान गिरी दीवार
बीकानेर :- संवाददाता सादुल गंज में
शहर के सदर थाना क्षेत्र सादुल गंज में मोदी डेयरी संचालक के मकान की दीवार ,अचानक गिरने से 6 मजदूर घायल हुए घायलों को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया ईन सब का इलाज जारी है जिसमे से छगन लाल और जेठा लाल को गंभीर चोटे आई है,,, इलाज के दौरान अंबासर निवासी छगन लाल की मौत हो गई,,,