- कांडला हाईवे पर मंगलवार को वाडेली नदी पुलिया पर गलत दिशा से आ रहे ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी और करीब 10 फीट तक बस को घसीटते हुए ले गयासिरोही सदर पुलिस थानांतर्गत कांडला हाईवे पर मंगलवार को वाडेली नदी पुलिया पर हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। इसमें विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी। साथ ही करीब 10 फीट तक बस को घसीटते हुए ले गया। ट्रेलर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने से चालक उसमें फंस गया। दुर्घटना के बाद वहां से गुजर रहे वाहन चालकों और लोगों ने उसे निकलने के काफी प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली।
उधर दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। ट्रेलर चालक को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। इसके बाद घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया।जानकारी के अनुसार ट्रेवेल्स बस चालक लुंदारा, जिला पाली निवासी सौदाराम पुत्र प्रभुराम देवासी बस लेकर वेलांगरी गांव में सवारियां लेने के लिए जा रहा था। जैसे ही बस वाडेली नदी की पुलिया पर पहुंची। उसी दौरान अनादरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस के चालक साइड में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रेलर बस को करीब 10 फीट दूर तक घसीटते हुए ले गया। इस हादसे में ट्रेलर ड्राइवर पृथ्वीपुरा, अलवर निवासी राकेश पुत्र रतिराम यादव केबिन में बुरी तरह फंस गया। उसे करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बाहर निकला जा सका। इस हादसे में बस चालक सौदाराम, कंडक्टर किशोर कुमार और ट्रेलर ड्राइवर राकेश यादव बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस 108 की मदद से सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाकर इलाज शुरू किया गया। हादसे की सूचना पर सिरोही सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल खीम सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रमेश दान टीम सहित मौके पर पहुंचे। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात शुरू करवाया गया।