31 मार्च को श्री देशवाली कुम्हार पंचायती कार्यकारिणी का होगा पुनर्गठन
बीकानेर 8 फ़रवरी श्री देशवाली कुम्हार पंचायती धर्मशाला श्री कोलायत जी के कार्यकारिणी का कार्यकाल 3वर्ष पुर्ण होने पर पुनः पुनर्गठन31मार्च को होगा। धर्मशाला संविधान के अनुसार कार्यकाल 3वर्ष का है। चुनाव प्रक्रिया का कार्यक्रम होली के बाद 17मार्च को सुबह 11बजे धर्मशाला प्रांगण में मिंटिग रख कर तय किया जाएगा। धर्मशाला के आजीवन सदस्य में से कार्यकारिणी पदाधिकारीयो के लिए चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे । चुनाव सर्वसमिति से किया जायेगा।यदि आवश्यकता हुई तो चुनाव प्रक्रिया में आजीवन सदस्य ही मतदान कर सकेंगे।
देवकिशन सोखल
उपमंत्री -श्री देशवाली कुम्हार पंचायती धर्मशाला श्री कोलायत