साइबर सुरक्षा जागरूकता एवं उनके प्रभावी बचाव अभियान के तहत सेमिनार आयोजित

Blog
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

दिनांक 29 जुलाई 25 को विद्यालय में मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा राष्ट्रीयव्यापी नागरिकों, सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के बीच साइबर सुरक्षा जागरूकता एवं उनके प्रभावी बचाव अभियान के तहत हीरालाल सोभागमल रामपुरिया उच्च माध्यमिक विद्याल मे सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में पल्लव मुखर्जी द्वारा विद्यार्थियों से निम्न विषय पर चर्चा की फेंसिंग अवेयरनेस, सेफ इंटरनेट प्रैक्टिस , पासवर्ड एंड ऑथेंटिकेशन सिक्योरिटी, सोशल इंजीनियरिंग डिफेंस, डाटा प्राइवेसी, ईमेल सिक्योरिटी, सोशल मीडिया सेफ्टी एंड इंसिडेंट, डाटा बैक अप्स एंड सॉफ्टवेयर अपडेट,

इंटरनेट से प्राप्त सुविधाओं के साथ-साथ ऑनलाइन होने वाले जोखिमों के बारे में समझाया उनके द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया की साइबर सुरक्षा जागरूकता छात्रों के लिए सिर्फ एक जरूरी कौशल से कहीं बढ़कर है ।यह हमारी तेजी से डिजिटल होती दुनिया में एक जरूरी योगदान है ।ऑनलाइन खतरों को पहचाना और उनसे खुद को कैसे सुरक्षित रखना है। यह समझना उनके लिए सुरक्षा निजता और समग्र डिजिटल कल्याण के लिए बेहद जरूरी है ।साइबर सुरक्षा जागरूकता, कंप्यूटर हार्डवेयर से संग्रहित डिजिटल डाटा एम विभिन्न शिक्षा जगत से जुड़े राजकीय अधिकृत वेबसाइट /पोर्टल पर दर्ज डिजिटल संपत्ति की सुरक्षा के बारे में जानकारी देने और समझ बनाने में सहयोग करता है। ऐसे में शिक्षण संस्थानों की डिजिटल संपत्तियां सुरक्षित रहे इसके लिए सबसे किफायती और मजबूत उपाय अपनाए जाने एवं शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारीयों एवं विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा जागरूकता के प्रशिक्षण के माध्यम से पोषित किया जाना शामिल है ।अंत में शाला प्रधानाचार्य अनुराधा जैन ने पल्लव मुखर्जी द्वारा विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के बारे में दी गई जानकारी ऑनलाइन होने वाले जोखिमों तथा उनसे कैसे बचा जा सकता है। इससे विद्यार्थियों को अवगत करवाने के लिए धन्यवाद दिया