बीकानेर, 27 दिसंबर3024 उद्यानिकी फसलों में उच्च तकनीकी को क्लस्टर आधार पर बढ़ावा देकर अन्य कृषकों के लिए आदर्श स्थापित करने के उददेश्य से बजट 2024-25 में हाई-टेक हार्टिकल्चर मॉडल क्लस्टर विकसित करने हेतु घोषणा की गई है।
उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक दया शंकर ने बताया कि क्लस्टर में चयनित कृषकों को प्रोत्साहित करने के लिए उच्च तकनीकी उद्यानिकी जैसे ग्रीनहाउस पॉलीहाउस / शेडनेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, लो-टनल, फार्म पौण्ड तथा ड्रिप/स्प्रिंकलर आदि अन्य गतिविधियों को अपनाने पर अनुदान एवं प्रशिक्षण का लाभ दिया जाना है। जोन I-सी अतिशुष्क आंशिक सिंचित क्षेत्र जिला बीकानेर के लूणकरणसर ब्लॉक व जिला चुरू के सूजानगढ़ ब्लॉक का हाई-टेक हार्टिकल्चर मॉडल क्लस्टर हेतु हेतु चयन किया गया है। उद्यान विभाग के आयुक्त श्री सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री बजट घोषणा कार्यक्रम के तहत चयन किया गया है।
उद्यान विभाग की उपनिदेशक रेणु वर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा जिला बीकानेर के लूणकरणसर ब्लॉक में ग्रीन हाउस एवं शेडनेट हाउस की पत्रावलियों की संख्या अधिकतम पाई गई व विगत 5 वर्षों में इस ब्लॉक में ग्रीन हाउस एवं शेडनेट हाउस भी सर्वाधिक संख्या में लगे हैं। इस ब्लॉक में मिट्टी एवं पानी की गुणवता भी उद्यान की फसलों हेतु श्रेष्ठ है। स्कोरिंग के आधार पर हाई-टेक हार्टिकल्चर मॉडल क्लस्टर हेतु बीकानेर के लुनकरणसर ब्लॉक का चयन किया गया है।
कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने बताया कि चयनित ब्लॉक लूणकरणसर में एक गांव के साथ आवश्यकतानुसार सीमावर्ती ग्रामों को भी शामिल कर क्लस्टर निर्माण किया जाना है। चयनित क्लस्टर में कृषकों का चयन उप निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक उद्यान, कृषि अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक की संयुक्त कमेटी द्वारा किया जाएगा। चयन की सम्पूर्ण प्रक्रिया का अनुमोदन जिला कलक्टर व अध्यक्ष जिला हॉर्टीकल्वर डवलपमेन्ट सोसायटी द्वारा करवाया जायेगा । लूणकरणसर क्लस्टर में 30 कृषकों का चयन किया जायेगा।यदि कृषकों की संख्या 30 से अधिक होती है तो कृषकों का चयन कमेटी द्वारा मौके पर लॉटरी/रेण्डोमाईजेशन प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। चयनित कृषक के द्वारा पूर्व में ही उपरोक्त वर्णित गतिविधियों पर अनुदान प्राप्त करने की स्थिति में शेष गतिविधियों में अनुदान के लिये पात्र होगा। चयनित कृषक को ग्रीनहाउस/शेडनेट हाउस पर 2000 वर्गमीटर निर्धारित सीमा पर अनुदान देय है। चयनित कृषक को राज किसान साथी पोर्टल पर ऑन लाईन आवेदन अनिवार्य है। हाई-टेक हार्टिकल्चर मॉडल क्लस्टर कार्यकम अंर्तगत राष्ट्रीय बागवानी मिशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार लूणकरणसर क्लस्टर में 2 प्रशिक्षण आयोजित किये जाने है। इस योजना में महिला, लघु एवं सीमान्त कृषकों को प्राथमिकता दी जावेगी। उक्त उद्यानिकी घटकों के कियान्वयन में चालू वित्तीय वर्ष के विभागीय दिशा-निर्देश मान्य होंगे।