हिंदुस्तान बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा स्कूल एवं टीचर ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स 2025 आयोजन

जयपुर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

 

 

*📰 स्कूल एवं टीचर ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स 2025 – शिक्षा में उत्कृष्टता का राष्ट्रीय उत्सव*

 

जयपुर, राजस्थान।अगस्त 2025 हिंदुस्तान बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स ने सफलतापूर्वक स्कूल एवं टीचर ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स 2025 का भव्य राष्ट्रीय समारोह आयोजित किया। यह आयोजन कल जयपुर में हुआ, जो ज्ञान, समर्पण और शिक्षा में नवाचार का एक अद्भुत उत्सव बन गया।

इस समारोह की शोभा बढ़ाने पहुंचे मुख्य अतिथि श्री बालमुखुंड आचार्य, माननीय सदस्य, राजस्थान विधान सभा, सरकार राजस्थान, जयपुर। साथ ही श्री पीयूष किराडू, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जयपुर नगर निगम ग्रेटर वार्ड 63 के पार्षद भी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने प्रेरक शब्दों से सभी को प्रोत्साहित किया।*

इस मंच पर भारत के श्रेष्ठ शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधकों को सम्मानित किया गया, जो शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण योगदान दे रहे हैं। इन पुरस्कारों ने उनके अद्वितीय कार्य और राष्ट्र के भविष्य को आकार देने की प्रतिबद्धता को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित किया।

“शिक्षा केवल अकादमिक तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मूल्यों का निर्माण, सृजनात्मकता का पोषण और आने वाले कल के जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण है। शिक्षक और विद्यालय संचालक अपनी दूरदर्शिता और अथक प्रयासों से एक सशक्त और प्रगतिशील भारत की नींव रख रहे हैं। यह आयोजन उन बदलाव लाने वाले व्यक्तित्वों का सम्मान है, जो शिक्षा को नवाचार, करुणा और समर्पण से नई दिशा दे रहे हैं।”

इस पूरे आयोजन की परिकल्पना एवं नेतृत्व  अभिषेक सोनी, डायरेक्टर एवं चीफ़ एडिटर, हिंदुस्तान बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स ने किया। उनके नेतृत्व में यह समारोह उत्कृष्टता की नई ऊँचाइयों तक पहुँचा।  सोनी स्वयं एक राष्ट्रीय गणित रिकॉर्ड होल्डर, भारत के अग्रणी मेमोरी साइंस विशेषज्ञ तथा तेज़ दिमाग के सह-संस्थापक हैं। वे अब तक 150+ शहरों में पेरेंटिंग, मार्केटिंग और मेमोरी साइंस पर अपने हाउसफुल सेमिनार्स द्वारा लाखों लोगों को प्रेरित कर चुके हैं। शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में उनका दृष्टिकोण इस आयोजन को विशिष्टता प्रदान करता है।

इस अवसर की गरिमा में वृद्धि करते हुए, यह आयोजन रामाश्रम ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स, भाकरोटा, जयपुर के सहयोग से सम्पन्न हुआ, जिनका योगदान शिक्षा के उत्थान और श्रेष्ठ शिक्षकों के सम्मान के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस मौके पर श्री अभिषेक सोनी ने कहा:

“यह केवल एक अवार्ड समारोह नहीं, बल्कि भारत के शिक्षा नायकों — हमारे शिक्षक और विद्यालय संचालकों — का उत्सव है, जो चुपचाप समाज को बदल रहे हैं और एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रहे हैं।”

स्कूल एवं टीचर ऑफ़ द ईयर अवार्ड्स 2025 में देशभर से आए प्रतिभागी और सम्मानित शिक्षक-विद्यालय मालिक शामिल हुए। यह आयोजन एकता, प्रेरणा और इस सच्चाई का प्रतीक बना कि शिक्षक ही वास्तव में राष्ट्र-निर्माता हैं।