अक्षय तृतीया व नगर स्थापना दिवस पर विधायक जेठानंद व्यास द्वारा सधन वृक्षारोपण:-
बिकानेर *अखंडआध्यात्मिकअलौकिक दिव्य संगठन* के वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास के द्वारा सधन वृक्षारोपण प्रारंभ करके जनता में पर्यावरण प्रेम का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक और संरक्षक जय सिंह चौहान ने बताया कि बीकानेर के 537 वें स्थापना दिवस और अक्षय तृतीया पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर विधायक ने शीशम अवाला ,पीपल,निम और बड के पेड लगाये ओर कहा की हर किसी भी विशेष शुभ अवसर पर और हम सभी को अपने-अपने जन्मदिन पर वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए। पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, प्रकृति को हरी भरी रखना प्रत्येक इंसान का कर्तव्य है पेड़ पौधे और प्रकृति का मनुष्य से गहरा संबंध है जीवन स्वास्थ्य के लिए अधिक से अधिक प्रत्येक इंसान को पेड़ लगाने चाहिए इस अवसर पर उन्होंने वहां के ऑक्सीजन पार्क की गोचर भूमि में काम करने वाले नरेगा कर्मचारियों के लिए पानी की व्यवस्था तुरंत उपलब्ध कराने का और इस संस्था के द्वारा पेड़ पौधे लगाने में भविष्य में किसी भी प्रकार के उनके लायक कोई भी कार्य की आवश्यकता होती है तो उसके लिए वह हर समय उन के सहयोग के लिए तैयार हैं ओर उपलब्ध रहेंगे, ऐसा उन्होंने आश्वासन दिया। इस संस्था के वरिष्ठ सलाहकार सदस्य मिलन जी गहलोत ने अपने संस्था के समस्त सदस्यों के साथ इस वृक्षारोपण की मुहिम के रूप में फैलाने का संकल्प लिया । संस्था के सदस्य और मीडिया प्रभारी राजेश आचार्य ने प्रत्येक स्कूल , कॉलेज के शिक्षकों व विद्यार्थियों में पेड़ लगाने के प्रती रुचि उत्पन्न करने का संदेश दिया।
इस मौके पर संस्था के सदस्य त्रिलोक सिंह चौहान, अशोक पारीक, विजय बिनावरा ने भी अपने-अपने विचार प्रकट कीऐ और श्रमदान किया।