
बीकानेर 20.मार्च 2025 को रॉयल्टी थार नाका नेशनल हाईवे नम्बर 11 कोलायत बीकानेर पर स्थित नाकेदार रणवीर सिंह व लाल सिंह से रॉयल्टी राशि 1,20,000/- रूपयेलुट का ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 19 दिनांक 28.01 2025 जूर्म धारा 115(2) .126(2), 307, 3() भारतीय न्याय संहिता में दर्ज कर आरोपीगण की तलाश शुरू की गई
संग्रामसिह आरपीएस वृताधिकारी वृत्त कोलायत के निकटतम सुपरविजन मे थानाधिकारी लखवीरसिह उपनिरीक्षक के निरीक्षण में अनुसंधान अधिकारी गजेन्र्र सिंह हैड कांस्टेबल मय विक्रम सिंह बस्तीराम कांस्टेबल टीम का गठन कर ईलाका थानामें (O1 ) आरोपी रणवीर सिंहपुन्भीमवन सिंह स जाति राजपुत (राठौड) उप्र 21 साल निवासी हंसासर पुलिस थाना पांचु जिला बीकानेर (2) आरोपी विक्रम सिंह पुत्र रेवन्त सिंह जाति राजपुत (राठौड) उम्र 19 साल निवासी हंसासर पुलिस थाना पांच जिला बीकानेर तथा (03) आरोपी मांगीलाल पत्र बेंराराम जाति कुमावत उम्र 26 साल निवासी तेलियान मौहल्ला सुरतगढ हाल डिग्री कॉलेज के पीछे सुरतगढ पुलिस थाना सुरतगढ शहर जिला श्रीगंगानगर को कल दिनांक 19.03. :2025 को गिरफ्तार किया गया आरोपीगण से अनुसंधान गजेन्द्र सिंह हैडकास्टेबल के – द्वारा जारी हैं उपरोक्त आरोपीगण के सम्बन्ध में थाना हाजा के आसुचना अधिकारी – बस्तीराम कानि 9७8व विक्रम सिंह कास्टेबल के द्वारा समय समय पर आसुचना संकलन कर अनुसंधान अधिकारी व थानाधिकारी को अवगत करवाया गया को दस्तयाब करवाने में अहम भूमिका रही।
लखवीरसिह , थानाधिकारी पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर। गजेन्रसिह हैड कास्टेबल पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर । ” विक्रम सिंह कास्टेबल पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर। हरीश कुमार कास्टेबल,पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर I ” बस्तीराम पुलिस थाना कोलायत जिला बीकानेर । सज्जनसिंह डीआर कास्टेबल पुलिस थाना कोलायत