बीकानेर, 21 जुलाई। संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर 3 संभागीय आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री जसवंत सिंह ने बताया कि इस दौरान विभिन्न विभागीय योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति, बजट वर्ष 2024-25 व 25-26 की प्रगति एवं अभाव अभियोग निस्तारण प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को एजेंडा अनुसार आवश्यक रिपोर्ट के साथ उपस्थिति होने के निर्देश दिए हैं।