जिला उपभोक्ता संरक्षण समिति तथा जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक आयोजित*

बीकानेर संभाग
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

बीकानेर, 30 जुलाई। जिला उपभोक्ता संरक्षण समिति तथा जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी संदीप गौड़ ने कहा कि उपभोक्ताओं के अधिकार संरक्षित करने एवं लंबित परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग समन्वय से कार्य करने का प्रयास करें। उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए विभागीय अधिकारी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपभोक्ताओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं के उपभोग की आवश्यकता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

इस दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संचालन संबंधित विशेष बिंदुओं पर चर्चा हुई।

जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा ने जिले में राशन कार्डों व आधार सीडिंग की स्थिति, खाद्य सुरक्षा में वंचित पात्र परिवारों के नाम जोड़ने, गिव उप अभियान, बोगस एवं फर्जी राशनकार्डो व राशन डीलर को निरस्त करवाया जाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले लाभार्थियों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, ई-केवाईसी एवं अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग के प्रकरण, एलपीजी मैपिंग, गेंहू आवंटन, उठाव एवं वितरण के बारे में बताया।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक सुभाष गोदारा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता, उपभोक्ता संरक्षण एवं सुरक्षा समिति के सदस्य योगेश पालीवाल, निर्मला चौहान,सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।