*गुरुदेव सियाग के शक्ति पात दीक्षा कार्यक्रम के पोस्टर वह पंपलेट का हुआ विमोचन*
जोधपुर 16 सितंबर 2024 , आध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र के संरक्षक राजेंद्र सियाग एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के तत्वाधान मे आगामी 29 सितंबर 2024 को मारवाड़ जंक्शन में गुरुदेव रामलाल जी सियाग के सिद्ध योग शक्ति पात दिक्षा का कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन जोधपुर आश्रम के प्रांगण में संरक्षक राजेंद्र सियाग और समस्त वरिष्ठ गुरू भक्तों के कर कमलो के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संरक्षक राजेंद्र सियाग ने सिद्ध योग के बारे में अपने अनमोल विचार रखें और इस समय उमेद सिंह भाटी, एडवोकेट चंद्रवीरसिंह,
पूर्व सरपंच मनोहर सिंह गंगाराम सारण, जैता राम प्रजापत, सूरजपाल सिंह,
रोहित चौधरी, अर्जुन सिंह , दिलीप शर्मा इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।