जयपुर. राजस्थान में शांत चल रहा मौसम तीन दिन बाद बदल सकता है. भारी बारिश से आजिज आ चुके पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर से बरसात होने के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने 26 सिंतबर को डूंगरपुर और झालावाड़ समेत छह जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताते हुए उनके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच प्रदेश में खासकर पश्चिमी राजस्थान में तापमापी पारा बढ़ते हुए अब 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है. रविवार को यह जैसलमेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी राजस्थान पर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर के ऊपर तक फैला चक्रवाती परिसंचरण कमजोर हो गया है. इससे बारिश होने के आसार कम हो गए हैं. पहले पूर्वी राजस्थान में 25 सितंबर को बारिश होने के आसार बन रहे थे. लेकिन अब 26 सितंबर को मौसम में बदलाव होने की संभावना है. हालांकि इस दौरान भारी बारिश होने की संभावना नहीं है लेकिन पूर्वी राजस्थान के बारां, बांसवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़ और डूंगरपुर में ठीकठाक बारिश हो सकती है.
राजस्थान में बारिश फिर दिखाएगी अपना जलवा! जानें आज कैसा रहेगा मौसम
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png