बीकानेर,19 अगस्त 25। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब उपरे जयपुर ज्योति कुमार सतीजा के अथक प्रयास एवं मार्गदर्शन से रेलवे सुरक्षा बल परेड ग्राडण्ड बैरिक वर्कशाप लालगढ में स्वीकृत 14 बैड की पुरूष बैरिक, 1 करोड़ 20 लाख रुपए कि लागत से आज मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेसुब उपरे बीकानेर संजय पिसे द्वारा भूमि पुजन कर निर्माण कार्य शुरू किया गया।
जिसमें मण्डल निरीक्षक प्रमीला मीणा, कार्यशाला प्रभारी, उप निरीक्षक कविता व अन्य रेसुब बल सदस्य एवं कनिष्ठ अभियंता नवीन लांबा मय कर्मचारी उपस्थित रहे।
