क्रमांकः शिविकसं/राजबीका /रिव्यू पद आवंटन/प्रेस-नोट/2024 दिनांकः 16/05/2024
प्रेस-नोट
मंत्रालयिक कर्मचारियों के स्वीकृत पदों को पदवाद, मदवार दिनांक 20.05.2024 तक जारी करने की मांग को लेकर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य द्वारा वित्तीय सलाहकार माध्यमिक शिक्षा श्री संजय धवन साहब को ज्ञापन सौंपकर की वार्ता
बीकानेर दिनांक 16.05.2024 गुरूवार शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल द्वारा निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं वित्तीय सलाहकार माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन सौंपकर माध्यमिक शिक्षा में मंत्रालयिक संवर्ग के पुर्नगठन के पद 01.04.2023 से पदवार, मदवार, कार्यालय वार एवं शालावार आवंटित कर दिनांक 20.05.2024 तक आईएफएमएस पर अपडेट करने की मांग की गई। इस सम्बन्ध में आचार्य ने बताया कि वित्तीय सलाहकार श्री धवन से विस्तृत विचार विमर्श किया गया तथा उन्हें अवगत करवाया गया कि प्रारम्भिक शिक्षा आदेश जारी कर चुकी है। इन पदों को सम्मिलित करके डीपीसी होनी है जबकि माध्यमिक शिक्षा स्तर पर पद आवंटन के आदेश जारी होने बकाया है। जबकि स्वीकृति दोनांे की साथ जारी हुई है। श्री संजय धवन वित्तीय सलाहकार ने संघ को आश्वस्त किया कि इस सम्बन्ध में शिक्षा निदेशक से वार्ता कर पद जारी करने की कार्यवाही की जायेगी।
प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजाशंकर आचार्य, प्रदेश महामंत्री ओम बिश्नोई, प्रदेश कोषाध्यक्ष नवरतन जोशी, शामिल रहे।
(कमल नारायण आचार्य)
प्रदेशाध्यक्ष
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ
राजस्थान बीकानेर
सादर प्रकाशनार्थ श्रीमान सम्पादक/संवाददाता