अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ 01.721 किलोग्राम डोडा पोस्त व बिक्री राशि 1,52,370 रुपए जबत कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
दिनांक 7.फ़रवरी 2025 को महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज, व हिमांशु शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत नोखा के निकट सुपरविजन में श्री रामकेश मीणा उ.नि. थानाधिकारी मय टीम ने दौराने नाकाबन्दी आरोपी मदनगोपाल पुत्र मुन्नालाल जाति ब्राह्मण उम्र 40 साल निवासी रोहिणी पुलिस थाना श्रीबालाजी जिला बीकानेर के कब्जा से 01.721 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त चुरा व अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बिक्री के 152370 रुपये जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान उच्चाधिकारियों के अदेशानुसार राधेश्याम उनि पुलिस थाना नोखा को सुपुर्द किया गया। गिरफ्तारी शुदा आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है।
टीमः रामकेश मीणा उनि थानाधिकारी, गंगाराम एचसी पप्पूलाल हैड कानि 189, धन्नाराम कानि , लीलाराम
विशेष भूमिका- गंगाराम हैड कस्टटेबल व लीलाराम कानि 1341