पुलिस थाना नाल की जुआ सट्टा के खिलाफ प्रभावी कार्यवाह
आरोपी के कब्जा से एक लेपटोप, चार एन्ड्रोयड मोबाईल, सट्टा का हिसाब किताब बरामद।
बिकानेर 3 मई पुलिस अध्यक्ष के निर्देशन में जुआ सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सौरभ तिवाडी आर.पी.एस. अति पुलिस अधीक्षक बीकानेर शहर व पार्थ शर्मा आर पी एस वृत्ताधिकारी पुलिस वृत गंगाशहर के निकटतम सुपरविजन में विकास बिश्नोई पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दौराने गश्त विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर करमीसर में बनी तेरह मंजिला बिल्डिंग के पलैट सख्या बी-202 में कार्यवाही करते हुए चेतन प्रकाश सांखला उर्फ अनूज सांखला पुत्र विजय कुमार सांखला उम्र 24 साल निवासी मालीयों का मौहल्ला नत्थुसर बास पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर को क्रिकेट बुकी के सामान सहित गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। पुलिस टीमः- सुभाषचंद सउनि, भूराराम हैड कांस्टेबल पवन कांस्टेबल , जगदीश दान कांस्टेबल , कृष्ण कांस्टेबल चालक विशेष भूमिका रामकरण सिहं सउनि जिला विशेष टीम।