एनएसएस के स्वयंसेवक बने सरकार के ‘युवा एम्बेसडर’, लक्षित वर्ग तक पहुंचाएं योजनाओं की जानकारी

Blog
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

एनएसएस के स्वयंसेवक बने सरकार के ‘युवा एम्बेसडर’, लक्षित वर्ग तक पहुंचाएं योजनाओं की जानकारी

रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

 

बीकानेर, 7 जनवरी। राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा चल रहे अभियान के तहत बुधवार को रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और साहित्य वितरित किया गया।

जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक हरि शंकर आचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए गए हैं। आमजन इनकी जानकारी ले सकें तथा इन योजनाओं का लाभ उठा सकें, इसके मद्देनजर इनका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार की युवा कल्याण से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि युवा कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

आचार्य ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवक सरकार की इन योजनाओं की जानकारी लक्षित वर्ग तक पहुंचाने में भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि सेवा का संकल्प लेकर चलने वाले स्वयंसेवक सरकार के युवा एम्बेसडर के रूप में कार्य करें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इस साहित्य का वितरण करने के साथ योजनाओं के बारे में जानकारी साझा करें।

नेशनल कॅरियर काउंसलर डाॅ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने एनएसएस के उद्देश्यों और युवाओं से अपेक्षा के बारे मे बताया। उन्होंने कहा कि एनएसएस का स्वर्णिम इतिहास रहा है। आज के दौर में सेवा प्रकल्पों में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कॅरियर से जुड़ी विभिन्न जानकारी साझा की। युवाओं से सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. अनंत किशोर जोशी ने सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा के बारे में बताया। उन्होंने स्वागत उद्बोधन दिया। साथ ही महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रितेश व्यास ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

*योगाभ्यास से हुई शुरुआत*

राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के शिविर के तीसरे दिन की शुरूआत योगाभ्यास से हुई। स्वयंसेवकों ने श्रमदान कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर की सफाई का कार्य किया। ‘राष्ट्रीय सेवा योजना एवं युवा विषय’ पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अंतिम सत्र में स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. रीतेश व्यास एवं महाविद्यालय के व्याख्याता डाॅ. शराफत अली, डाॅ. पीयूष किराडू, श्रीमती सुनीता लूणिया, अन्जुमन उस्ता, राजश्री सुथार, चेतना ओझा, मोहिता सिंह एवं राकेश रंगा के नेतृत्व में राजस्थान राज्य अभिलेखागार का भ्रमण किया। राजस्थान राज्य अभिलेखागार के वरिष्ठ सहायक डाॅ. मनीष मोदी ने स्वयंसेवकों को आवश्यक जानकारी प्रदान की।