
कई दौर की बातचीत और अफवाहों के बाद आखिरकार जनता दल (एस) आज शुक्रवार को NDA में शामिल हो गई। आज दिल्ली में एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान जेडीएस ने आगामी लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इस मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए बताया कि जेडीएस ने NDA में शामिल होने का फैसला किया है।