*राष्ट्रीय युवा दिवस पर 6 उजाला क्लिनिक पर हुई किशोर-किशोरियों की जांच*
*राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूलो में स्वास्थ्य मार्गदर्शन किया*
बीकानेर, 12 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में चिकित्सा विभाग की ओर से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित उजाला क्लिनिक पर किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि युवा दिवस पर आरकेएसके कार्यक्रम के तहत किशोर -किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच व बढ़ती उम्र के साथ शरीर में होने वाले परिवर्तन की जानकारी दी गई। इस दौरान एनिमिया रोग की भी जांच की गई तथा पोषण आहार के बारे में बताया गया। प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय देते हुए राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान की अपील की गई।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कल्पना डांगी ने बताया कि आरकेएसके कार्यक्रम के तहत जिले में नापासर, लूणकरणसर, बज्जू, मोमासर, नोखा व खाजूवाला में उजाला क्लिनिक संचालित है। क्लीनिक तथा विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को किशोरावस्था एवं परिवर्तन, मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन, नशा मुक्ति एवं तंबाकू / ड्रग्स से बचाव, लैंगिक समानता एवं सम्मानजनक व्यवहार जैसे विषयों पर काउंसलिंग की गई। साथ ही स्वामी विवेकानंद एवं युवा शक्ति विषय पर निबंध, पोस्टर, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान आरकेएसके समन्वयक सुनील सेन ने युवा दिवस की महता बताई।
