
हरिद्वार 9 फ़रवरी, यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, इंडिया (NUJI) के राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन सत्र रविवार को प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में शुरू हुआ। इसमें 22 राज्यों के पत्रकार साथियों ने हिस्सा लिया। जार राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष संजय सैनी जी, महासचिव सुरेश पारीक जी, संगठन महासचिव भंवर सिंह जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम चतुर्वेदी जी, प्रदेश संयोजक राकेश शर्मा, दीपशिखा जी, बबीता जी समेत 12 साथियों ने हिस्सा लिया। पत्रकार सुरक्षा कानून, नए वेजबोर्ड की घोषणा, मीडिया काउंसिल के गठन आदि पत्रकार मुद्दों पर चर्चा हुई।