विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने देर रात्रि भारी बारिश से सूरसागर की दीवार ढहने के बाद कलेक्टर से बात की, जल्द होगा समाधान
बीकानेर देर रात्रि भारी बारिश के बाद जगह जगह जलभराव ओर सूरसागर की दीवार ढहने के बाद आज सुबह बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी ने जिला कलेक्टर से दूरभाष पर बात कि और तुरंत समाधान करने को कहा विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा सूरसागर की दीवार ढहने के बाद सड़क का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है । जिससे की आमनागरिक को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है और ऐसे हालात में कोई भयंकर दुर्घटना भी किसी के साथ हो सकती है।जिसको तुरंत सही करवाया जाए जलभराव वाली जगहों पर पंप लगाकर पानी खाली करवाया जाये और भविष्य में ऐसी स्थिति ना हो विधायक से बातचीत के तुरन्त बाद जिला कलेक्टर ने संज्ञान लिया और प्रसाशनिक कार्यरत अधिकारियों को मौके पर भेजकर काम शुरू करवा दिया और जल्द ही जलभराव ओर सूरसागर की दीवार की मरम्मत करवा कर रास्ता सुचारू किया जाएगा।