नुक्कड़ नाटक के द्वारा संदेश और * सड़क सुरक्षा की शपथ*

बीकानेर राजस्थान
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

*नुक्कड़ नाटक के द्वारा संदेश और * सड़क सुरक्षा की शपथ*

 

बीकानेर, राजकीय डूंगर कॉलेज व महारानी कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा शहीद स्मारक के पास नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया। परिवहन और यातायात विभाग द्वारा वाहन चालकों को पुष्प देकर यातायात नियमों की पालना करने की समझाईश की गई। यातायात अवेयरनेस पम्पलेट वितरित किये गये। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करते हुए वाहन अपने नियंत्रित गति से वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, सीट बैल्ट लगाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं और दूसरों का जीवन सुरक्षित करें। जिला पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई व नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियों का सम्मान किया।