विद्यालय में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
विद्यार्थियों व अभिभावकों ने लगाए ढाई सौ से अधिक पौधे
बीकानेर, 13 जुलाई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीएसएफ में पर्यावरण संरक्षण का महत्त्व बताने के उद्देश्य से शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के तहत, विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा विद्यालय में ढाई सौ पौधे लगाए गए हैं। पौधारोपण के बाद विद्यालय के विद्यार्थियों व अभिभावकों को एक-एक पौधे का वितरण किया गया। विद्यार्थियों को पौधों का संरक्षक नियुक्त कर देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्राचार्य पूजा दावां ने बताया कि विद्यालय द्वारा एक ही दिन में 250 पौधे लगाए गए। विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता को बढ़ाने व पर्यावरणीय जीवन के आदर्शों को अपनाने के लिए विद्यालय में समय-समय पर पौधारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हुकम चंद चौधरी के नेतृत्व में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में राजेंद्र भार्गव, भंवरलाल पोटलिया, किरण राठौड़, प्रियंका खत्री, रेखा गोदारा, भवरलाल पँवार, विजय लक्ष्मी, संगीता, सरोज सहित विद्यार्थी मौजूद रहे। आगामी कार्यक्रम में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।