नेहरी किसानो के हित में भारतीय किसान संघ के संभाग उपाध्यक्ष दौलत राम मंगा के नेतृत्व में आईजीएनपी आयुक्त को ज्ञापन

बीकानेर राजस्थान संभाग
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

बीकानेर,19 अगस्त 25 को भारतीय किसान संघ के शिष्ट मंडल ने संभाग उपाध्यक्ष दौलत राम मंगा के नेतृत्व में बीकानेर संभाग के आयुक्त आई जी एन पी बीकानेर के माध्यम द्वारा राजस्थान सिंचाई मंत्री सुरेश सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसके तहत यह ध्यान आकर्षित किया गया कि। इंदिरा गांधी नहर परियोजना का तीन में से एक ग्रुप का रेगुलेशन बीच में तोड़ने के विरोध में चेतावनी सूचना दी जिसके तहत सिस्ट मंडल का कहना था की सरकार के विपक्ष द्वारा  वाह वाही लूटने और प्रशासन को गुमराह करने के लिए रेगुलेशन बीच में ही खत्म करवा कर 21 अगस्त शाम से 4 में से दो ग्रुप लागू करवाने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया गया। जिसमें दो सबसे बड़े नुकसान बताए गए हैं कि चार में से दो ग्रुप में पानी चलाने के लिए 671 बूर्जी मसीता वाली हेड पर 10300 क्यूसेक की आवश्यकता है जबकि 9600 क्यूसैक पानी हि उपलब्ध है जिससे 700- 800 क्यूसेक पानी कम मिलने से नेहरो की टेलों का पुरा सिस्टम मिट जाएगा और साथ ही अनूपगढ़ शाखा पर किसानों को एक पैरायटी की बारी का नुकसान झेलना पड़ेगा ।जिससे जगह-जगह आंदोलन होंगे दूसरा नुकसान यह है की 21 अगस्त से बीच में रेगुलेशन लागू करने से व्यवस्थित ग्रुपो की नहरें आगे पीछे हो जाएगी सारा आई जी एन पी सिस्टम ऊपर नीचे हो जाने से अवस्था फैलेगी। इसलिए उनका कहना था की चार में से दो ग्रुप का रेगुलेशन 7 सितंबर से ही लागू किया जाए ताकि हरिके बैराज पर जो पोड टूटने संबंधी समस्या आ रही है वह भी तब तक खत्म हो जाएगी। जिससे वैरायटी की नेहरो को पानी पूरा मिल पायेगा ।

 ्बुधवार से पोंग डैम से 75000क्यूसैक पानी छोड़ा जायेगा जो बृहस्पतिवार को देर शाम तक हरिके बैराज पर पहुंच होंने से हरिके बैराज का पोंड लेवल 688.30फिट को घटाकर 687.50फिट करने से जो पानी हरिके बैराज से मिल रहा है उसमें 300क्यूसैक पानी कम मिलेगा,

जो मसीतां वाली हेड पर 10300क्यूसैक की अपेक्षा 9600क्यूसैक मिल रहा है, वह घटकर 9300क्यूसैक रह जायेगा , 1000क्यूसैक पानी कम मिलने से चार में से दो ग्रुप की नहरों में प्रथम पैरायटी में चल रही नहरों की सभी टेले बुरी तरह से पिट जायगी , क्योंकि पैरायटी में किसानों की मांग रहती है, कि पानी पूरा मिले , जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी अभियंताओं की होती है इस शिष्ट मंडली में ज्ञापन देने के तहत भारतीय किसान संघ के संभाग सह मंत्री प्रेम डेहरू जिला महामंत्री प्रमोद गोदारा रावला तहसील उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह कचोरा , भारतीय किसान संघ के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियो ने बीकानेर संभागीय आयुक्त आई जी एन. पी बीकानेर, को उपरोक्त समस्या के निवारण के लिए ज्ञापन दिया संभाग आयुक्त ने तुरंत उससे संबंधित अधिकारी को कॉल किया और आतिशीघ्र इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।