बीकानेर :- संवाददाता खाजूवाला ग्राम पंचायत में भारत के बाहुबली रेसलर द ग्रेट खली का बहुत बड़ा मेगा शो हुवा, इस बिग मेगा शो के प्रायोजक करता जिनोवा सोलर कंपनी के एरिया मैनेजिंग डायरेक्टर यूनुस खान ने बातचीत के दौरान बताया कि वह 2021 में भी इस प्रकार का एक सफल आयोजन कर चुके है और कंपनी के उत्पादन आसपास शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है। इस प्रकार के आयोजन करने के पीछे कंपनी का यह उद्देश्य रहा है। इसके तहत अनेक कंपटीशन में विजय रहने वाले रेसलर ने अपनी काबिलियत को प्रदर्शित किया और इस दौरान महिला – पुरुष रेसलर ने भी अपने-अपने अलग-अलग-मूव्स देकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया हजारों की संख्या में खाजूवाला में इस भव्य प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों का हुजुम उमर पाड़ा। रेसलिंग का प्रारंभ युवाओं में फिट रहने के लिए व्यायाम और कुश्ती के रुप प्रारंभ हुआ,लेकिन धीरे-धीरे कालांतर में व्यायाम और कुश्ती का रूप राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेशेवर खेल के रूप में उभर रहा है ।भारत के भी अनेक ख्याति प्राप्त रेसलर जिसमें सर्वश्रेष्ठ जिनका नाम प्रसिद्ध है वह है द ग्रेट खली इस दौरान हमारे संवाददाता से बात करते हुए युवा पीढ़ी को द ग्रेट खली ने यह संदेश दिया कि आप स्वच्छ जीवन शैली जीने के लिए नशा मुक्त रहें अच्छे पोस्टिक खाना खाएं और प्रत्येक क्षेत्र मे भारत का नाम रोशन करे, अपने माता-पिता अपने घर परिवार का नाम रोशन करें , इसी दौरान महिला रेसलर के रूप मे फर्स्ट विनर के रूप में महिला वर्ग तान्या रही, जो इस क्षेत् मैं गुरु के रूप में द ग्रेट खाली कि प्रेरणा से उन्होंने सि डबलु ज्वाइन किया जिन्होंने हमारे रिपोर्टर को साक्षात्कार के दौरान महिलाओं को संदेश दिया कि वह डरे नहीं आप ने अंदर जो योग्यता है उसको खुलकर समाज के सामने रखें चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे रेसलिंग का हो अपनी अंदर की छुपी हुई योग्यता को पहचाने और आगे आए डरे नहीं ना किसी पर अन्याय करें ना अन्यको सहन करें। कानपुर यूपी से बिलॉन्ग करने वाली रुचिका गुप्ता ने भी महिलाओं को आगे आना चाहिए और अपने आप को प्रूफ करना चाहिए हर कंपटीशन में उन्हें पढ़कर भाग लेना चाहिए।अपने विचार रखे। इस दौरान युटयुबर्स युवा हृदय पर राज करने वाले बीकानेर क्षेत्र के भंवरसा ने युवाओं को इस प्रकार की रेसलिंग प्रोग्राम से प्रेरित होकर आगे आना चाहिए ऐसे विचार रखें कार्यक्रम की समाप्ति ,पर द ग्रेट खली द्वारा विजय रहे रेसलर को र्बिग ट्रॉफी देखकर सम्मानित किया गया और युवा पीढ़ी को द ग्रेट खली ने संदेश दिया कि वह युवा अपने आप को पहचाने हर क्षेत्र में आगे आए और नशे से मुक्त रहे विचार अच्छे रखें और अपने खान-पान का ध्यान रखें जिससे एक मजबूत भारत की परिकल्पना साकार हो और कार्यक्रम के अंत में जय भारत माता के उद्घोष से वहां का वातावरण गूंज उठा।
वर्ल्ड रेसलर की दुनिया में तहलका मचाने वाले, भारत के बाहुबली द ग्रेट खली का हुआ मेगा शो
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png