अनियमितताएं पाए जाने पर तेरह मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर संभाग
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

बीकानेर, 4 जुलाई। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर तेरह मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए है।

अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि खाजूवाला स्थित अनमोल मेडिकल स्टोर, अरदास मेडिकल एजेंसी एवं बीकानेर मेडिकल एजेंसी के अनुज्ञापत्र 3 दिनों के लिए, कितासर बिदावतान स्थित मां करणी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, धीरदेसर चोटियान स्थित बालाजी मेडिकोज एवं दौपती मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र 5 दिनों के लिए, उदासर स्थित फौजी मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 7 दिनों के लिए, गणगौर स्कूल के पास बंगलानगर स्थित अनुराग मेडिकल एंड जनरल स्टोर, लूणकरणसर स्थित बीकानेर मेडिकल स्टोर, साधासर स्थित प्रिंस मेडिकल स्टोर, गुडा स्थित अधिकारी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, राजपुरिया फांटा लूणकरनसर स्थित बालाजी मेडिकल एंड जनरल स्टोर एवं दंतोर स्थित बालाजी मेडिकल के अनुज्ञापत्र 10 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।