रबी फसलों के बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर

बीकानेर राजस्थान संभाग
Spread the love
https://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2023/11/nvvoqa38.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/06/20240619_101620.pnghttps://anushasitvani.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_191235.png

उद्यानिकी फसलों पर 5 प्रतिशत प्रीमियम कुल बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत प्रीमियम किसानों को करना होगा जमा*

 

बीकानेर, 28 दिसम्बर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी-2025 के लिए जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी अधिसूचित है। संयुक्त निदेशक कृषि मदनलाल ने बताया कि ऋणी किसान 31 दिसंबर तक अपनी फसलों का बैंक के माध्यम से बीमा करवा सकेगे। अपनी फसलों में परिवर्तन करवाने के इच्छुक किसान 29 दिसंबर तक बैंक में लिखित में दे सकते हैं। गैर ऋणी कृषक सीएससी के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज बैंक डायरी, जमाबंदी, आधार कार्ड, बुवाई प्रमाण पत्र तथा किरायेदार फार्मर इन दस्तावेज के अलावा मूल निवास प्रमाण पत्र, भूमि मालिक आधार कार्ड एवं व ₹100 के नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर किरायानामा स्वयं प्रमाणित समस्त दस्तावेज प्रस्तुत कर बीमा करवा सकते हैं।

सहायक निदेशक उद्यान मुकेश गहलोत ने बताया कि जिले के किसान जौ, चना, गेंहू, मेथी, जीरा, तारामीरा व इसबगोल फसल के बीमा करवा सकते हैं। जिनकी बीमित राशि व प्रीमियम राशि विवरण इस प्रकार है

*फसल बीमित राशि रू. प्रीमियम राशि रु*

जौ 44689 625

चना 47750 716

सरसों 67525 1012

तारामीरा 31594 473

गेंहू 55207 828

*उद्यानिकी फसल*

जीरा 83530 4176

ईसबगोल 68114 3405

मेथी 62103 3105

 

प्रीमियम राशि का भुगतान कर बीमा इच्छुक किसान करवा सकते हैं। इच्छुक किसान अंतिम दिनांक का इंतजार किए बिना अपनी फसलों का बीमा करवाएं।

फसल बीमा योजना प्रभारी सांख्यिकी अधिकारी श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि फसल बीमा योजना की ओर अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक पुनीत कुमार मो न 9125163422, एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी के व्हाट्सएप नंबर 7065514447 बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 14447 पर संपर्क कर सकते हैं तथा नजदीकी कृषि कार्यालय में बीमा कंपनी प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं।