*भाटी के प्रयास से कोलायत को मिली नई सौगात*
बीकानेर प्रधान संवाददाता नव निर्वाचित विधायक अंशुमान भाटी के प्रयासों से कोलायत में राजकीय उप जिला चिकित्सालय भवन की स्वीकृति मिली इस अवसर पर विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का आभार प्रकट किया,राजस्थान के स्वास्थ्य चिकित्सालय मिशन के तहत राजस्थान के 13 अलग-अलग जिलों में उप चिकित्सालय के लिए प्रशासनिक भवन की स्वीकृति जारी कर दी है ।जिसमें बीकानेर के एकमात्र चिकित्सालय कोलायत विधानसभा क्षेत्र से 40 पॉइंट 42 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा गौरतलब है कि विधायक अंशुमान सिंह भाटी अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं
हाल में जयपुर दौरे के समय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, वर्तमान चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर व पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बैठकर कोलायत की बरसों पुरानी उप जिला चिकित्सालय की मांग की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर कोलायत में उप जिला चिकित्सालय के लिए 40 पॉइंट 42 करोड़ लागत स्वीकृति प्रदान की।